Sunday 7 May 2017

ज़िंदगी तू कहाँ ठहरती है

ख़ुद की हस्ती गिरां गुज़रती है
ज़िंदगी जब मज़ाक करती है

रास्ते कब तमाम होते हैं
ज़िंदगी तू कहाँ ठहरती है

ये मोहब्बत भी है कली की तरह
ख़ुद ही खिलती है खुद बिखरती है

रक़्स करता है कोई ज़ेहन पे जब
शायरी तब कहीं उतरती है

ऐसी रानाई किसने मानी जो
आईना देख कर सँवरती हैं

रौब इतना हैं उसके चेहरे पर
आँख उठते हुए भी डरती है

मुझमें ख़ामी जो ढूँढता है फ़क़त
उसको ख़ूबी मिरी अखरती है।

ज़िन्दगी हैं अजीब सी कश्ती
डूबती है न जो उभरती है

उस जुबां का सिया भरोसा क्या
अपने वादे से जो मुकरती है

No comments:

Post a Comment